
Dehradun : National Students Union of India भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा
आज डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
डेंगू को लेकर एहतियाती कदम उठाने की मांग की गयी है
छात्र नेता संजू ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड सहित
डोईवाला में लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है
दिन-प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं
कुछ मामलों में मृत्यु की बात भी सामने आ रही है
जिसको देखते हुये राजकीय महाविद्यालय में डेंगू को लेकर रोकथाम के एहतियाती उपाय किये जाने की आवश्यकता है
संजू ठाकुर ने कहा कि “प्रिवेंशन इज़ बेटर देन क्योर”
अर्थात समय रहते रोकथाम के उपाय किये जाना उपचार से लाख गुना बेहतर है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
छात्र संघ कोषाध्यक्ष इंदु उपाध्याय ने मांग की है कि डिग्री कॉलेज में
अध्ययनरत स्टूडेंट्स के हित में सभी कक्षाओं में
मच्छर निरोधक उपाय आवश्यक रूप से किये जाएं
ऐसा करने से निश्चित रूप से डेंगू के मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है
इंदु उपाध्याय ने कहा कि एनएसयूआई मांग करती है कि
कॉलेज में झाड़ियों के कटान,साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है
छात्र नेत्री योगिता कोहली ने कहा की डेंगू सुरक्षा यंत्र लगाने से
छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के स्टाफ को भी डेंगू से बचाया जा सकता है।
ज्ञापन देने वालो में संजू ठाकुर, सौरभ बिष्ट, इंदु कश्यप, योगिता कोहली, नवजोत सिंह, प्रयांसी, आरती, मनीषा, प्राची, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।