Dehradun

1 जनवरी से डोईवाला के टेंट व्यवसायी नही देंगें ये 3 सामान

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : डोईवाला टेंट एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी के द्वारा सहमति के आधार पर पूर्व में लिये गए निर्णय को लागू करने की बात कही गई है.

डोईवाला टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजोग गार्डन डोईवाला में टेंट एसोसिएशन की एक मीटिंग आयोजित की गई.

जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा 1 जनवरी 2023 से गैस भट्टी,तंदूर और कढ़ाई की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है.

इस विषय में एसोसिएशन के द्वारा अपने सभी सदस्यों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि कोई भी टेंट व्यवसायी अगर गैस भट्टी ,तंदूर और कढ़ाई देता हुआ पकड़ा गया तो उसकी गाड़ी एसोसिएशन के द्वारा जब्त कर ली जाएगी भले ही उस वाहन में कोई भी अन्य सामान हो.

ऐसे जब्त किए गए वाहन को एसोसिएशन के द्वारा ₹20000 जुर्माना वसूलने पर ही सामान छोड़ा जाएगा.

यह नियम सभी टेंट व्यवसायियों के ऊपर लागू होगा.

अनिल कुमार ने बताया कि एकमात्र डोईवाला ही ऐसा स्थान है जहां पर टेंट व्यवसाई अपने टेंट के सामान के साथ गैस भट्टी ,कढ़ाई और तंदूर उपलब्ध कराते हैं देहरादून व अन्य स्थानों पर हलवाई अपने साथ इन सामान को लेकर आते हैं.

अक्सर किसी भी आयोजन पर जब टेंट व्यवसाई इस प्रकार का सामान उपलब्ध कराते हैं तो हलवाईयों के द्वारा कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी की जाती है जिसकी वजह से टेंट व्यवसायियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसका समाधान निकालते हुए अब 1 जनवरी 2023 से इन सामान की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है

मीटिंग में टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा फौजी टेंट हाउस, प्रिया टेंट हाउस ,अक्षय टेंट हाउस ,गंगा टेंट हाउस ,रौथान टेंट हाउस आदि कई टेंट व्यवसाई शामिल थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!