एक्टर सोनू सूद ने एक ट्वीट पर ‘चुलबुल’ का करवाया एम्स ऋषिकेश में सफल ऑपरेशन

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : कोरोना काल में अपनी की गयी सेवा से
लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सोनू सूद (SONU SOOD) ने
एक बार फिर एक जरूरतमंद की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
एक ट्वीट के माध्यम से मांगी गयी सहायता पर
उन्होंने एक बीमार लड़की के ऑपरेशन में अपनी मदद की है।
आपकी बहन हमारी बहन।
उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है।
उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा। https://t.co/ntIz0UXSCn— sonu sood (@SonuSood) September 5, 2020
नेहा ने मांगी “चुलबुल” के लिए सोनू सूद से मदद :—
बिहार के आरा जिले की रहने वाली नेहा ने
एक ट्वीट कर एक्टर सोनू सूद से मदद मांगी कि
लॉकडाउन के कारण एम्स दिल्ली में तय तिथि पर
उसकी बहन चुलबुल का ऑपरेशन नही हो पाया है।
उसकी तबियत बेहद खराब है उसे जल्द ही ऑपरेशन की सख्त जरुरत है।
उन्हें सिर्फ एम्स में ऑपरेशन की डेट की जरुरत है।
दिव्या को पिछले डेढ़ साल से उल्टी के साथ पेट में अत्यधिक दर्द से पीड़ित थी।
पहले एम्स पटना और उसके बाद दिल्ली एम्स में सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,
जिसमें चिकित्सकों ने पाया कि उसके पेन्क्रियाज में काफी बड़े आकार का ट्यूमर बन चुका है।
जिसकी वजह से पिछले डेढ़ साल से लगातार पेट में असहनीय दर्द की शिकायत रहने लगी थी।
दिव्या सहाय उर्फ़ चुलबुल की मदद को आगे आये सोनू सूद :–
एक्टर सोनू सूद ने नेहा के ट्वीट का जवाब
देते हुए उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया।
उन्होंने ऋषिकेश एम्स में सम्पर्क किया जहां
11 सितम्बर को ऑपरेशन किया गया है।
दिव्या के सफल ऑपरेशन पर नेहा और
उसके पुरे परिवार ने सोनू सूद का धन्यवाद किया है।