DehradunHaridwarUttarakhand

दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने-जाने के लिये जान लीजिये ये जरुरी 8 बातें

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : नोट इससे अगली न्यूज़ में पढ़िये प्राइवेट वाहन से यात्रा करने,रेल द्वारा यात्रा करने और अंतर्जनपदीय यात्रा के दिशा-निर्देश।

अगर देश के अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड के रहने वाले व्यक्ति वापस उत्तराखंड आना चाहते हैं अथवा यहां से जाना चाहने वाले तो

पहली बात :—

आपको

https://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php

वेबसाइट पर आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाना होगा।

इसके अलावा आपको कंट्रोल रूम के नंबर दिये जा रहे हैं जिन पर आप संपर्क कर सकते हैं।

दूसरी बात :—-

पंजीकरण से प्राप्त जानकारी के आधार पर नोडल अधिकारी इसका विस्तृत यात्रा प्लान तैयार करेंगें।यात्रियों को भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों ही राज्य आपसी सलाह से काम करेंगें।

तीसरी बात :—-

केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जायेगा।

चौथी बात :—

दूसरे राज्यों से बस में बैठने से पहले Covid-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य का परिक्षण किया जायेगा।केवल कोरोना के लक्षण न दिखने वाले स्वस्थ व्यक्तियों को ही यात्रा करने दी जायेगी।

पांचवी बात:—

दूसरे राज्यों के कन्टेनमेंट जोन यानि सील किये क्षेत्र में रहने वाले यात्रियों को वापस नही लाया जायेगा।

छठी बात :—

जिले के स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी अन्य राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से उतरने और चढ़ने के लिये स्थान तय करेंगें।

खासतौर से हरिद्वार,देहरादून,नैनीताल और उधमसिंहनगर जिले के लिये एक स्थान निर्धारित किया जायेगा।

सातवीं बात :

अन्य राज्यों से आने-जाने पर बॉर्डर के जिले की सीमा पर भोजन,पानी,थर्मल स्कैनिंग,चिकित्सा सुविधा,शौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी।

आठवीं बात :—

अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद सभी का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया जायेगा।

यदि इस बीच किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे संस्थागत क्वारंटाइन किया जायेगा।

इन नंबरों पर संपर्क कर अपना विवरण दर्ज करवा सकते हैं :–

(1)9557194828   (2)847682428   (3)7017082637

(4)7983129119  (5)8279577133  (6)7906434586

(7)8979376382   (8)9045394752   (9)9045184752

(10)9389930624 (11)9389939866 (12)94101103292

(13)9045014752   (14)9389919096

इसके अतिरिक्त भी यदि किसी को समस्या है तो वो लैंडलाइन नंबर 0135-2722100,

वाट्सएप्प नंबर 9997954800 और एसडीआरएफ कण्ट्रोल रूम 0135-2410197,9456596196 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!