लच्छीवाला में भटक रहे हैं हाथी,एलीफैंट कॉरिडोर में बन रहा टॉल बैरियर

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला होकर देहरादून जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर
लच्छीवाला में एलीफैंट कॉरिडोर में निर्माणाधीन
टॉल बैरियर के चलते आजकल हाथी भटक रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम एक हथिनी अपने दो बच्चों के साथ
मणि माई मंदिर के नजदीक निकल आयी।
जिससे सड़क पर ट्रैफिक रुक गया।
ट्रक के साथ ही सभी दो पहिया वाहन भी वहीं रुक गए।
राहगीरों को देखकर यह झुंड वापस जंगल की ओर चला गया।

यह सिलसिला लगातार जारी है।इस क्षेत्र में परसों रात भी एक हाथी भटक रहा था।
जिसकी फोटो “यूके तेज” के द्वारा शेयर की जा रही है।
गौरतलब है कि “यूके तेज” ने सबसे पहले इस न्यूज़ को ब्रेक करते हुए
हाथी कॉरिडोर में टॉल बैरियर बनाये जाने का मुद्दा उठाया था।
(आप वीडियो देख सकते हैं।25 अगस्त 2019 को “रजनीश की रिपोर्ट” में उठाया था यह मुद्दा )
अब जब गर्मियों का सीजन शुरू हो रहा है तो पानी की तलाश में
इस कॉरिडोर से हाथियों की आवाजाही बढ़ जाती है।
ऐसे में टॉल बैरियर के चलते हाथियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।