DehradunUttarakhand

(वीडियो देखें) फूलों की वर्षा से जनता ने किया रानीपोखरी पुलिस का सम्मान

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :कोरोना के खिलाफ जंग में रात-दिन लगातार एक योद्धा के रूप में भूमिका निभा रही

पुलिस को आम जनता का भरपूर प्यार,सहयोग और सम्मान मिल रहा है।

आप वीडियो देखियेगा :—

आज थानों गांव में रानीपोखरी के थानाध्यक्ष राकेश शाह और साथी पुलिसकर्मियों का

संभ्रांत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा

फूलों की वर्षा और तालियों के साथ सम्मान किया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान निर्धन परिवार वरिष्ठ नागरिकों,गर्भवती महिलाओँ ,

आवश्यक सेवा में ट्रक चालकों,अस्वस्थ नागरिकों आदि की उनको राशन सामग्री,

लंच पैकेट,दवाईयां,एम्बुलेन्स सेवा,होम डिलीवरी,दूध आदि सेवा की लगातार आपूर्ति बनाये हुए है।

इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को आपस में सोशल डिस्टेन्स बनायें रखने हेतु

जागरुक करतें हुये लाक डाउन का पालन करा रही है।

आज लॉकडाउन में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु जैसे ही थानाध्यक्ष राकेश शाह अपनी पुलिस टीम

व0उ0नि0 कुन्दन राम, का01115 राजा राम डोभाल, का0749 विपिन कुमार,

का0829 आनन्द सिंह, का0376 अखिलेश यादव के साथ थानों चौक पहुँचे

तों ग्राम सभा थानों की संभ्रान्त व्यक्तियों, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा

सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये रानीपोखरी पुलिस द्वारा लाक डाउन के दौरान

किये जा रहें कार्यों की सराहना करतें हुये पुलिस टीम पर फूल बरसाकर व

तालियों के साथ सम्मान किया गया एंव लगातार लॉकडाउन के दौरान

नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!