(वीडियो) स्पेशल ट्रेनिंग में सीखे “कोरोना पर प्रहार और बचाव के तरीके”,डोईवाला के अधिकारियों को मिली होम्योपैथी मेडिसिन

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : कोरोना को लेकर लगातार जनता के बीच कार्य कर रहे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
देखें वीडियो :—
कोरोना जैसी महामारी के बीच जहां आमजन लॉकडाउन का पालन करते हुये अपने घरों में रहने को मजबूर हैं ,
वहीं सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आमजन को सुरक्षा व राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है।
इसी को लेकर आयुष विभाग द्वारा केंद्र सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।
आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में भी आयुष विभाग के स्पेशल ट्रेनर द्वारा सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को वायरस से बचने के उपाय बताए गए, साथ ही शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण भी किया गया।
जिसको सभी विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को वितरित किया जायेगा। यह दवाई खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,जिससे शरीर मे होने वाले वायरस के खतरे से बचा जा सकता है।
यह दवाई सभी सरकारी होम्योपैथिक अस्पतालों में मुफ्त दी जा रही है, जिसका आमजन भी लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान,नोडल ट्रेनर अनुज डिमरी,राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय प्रभारी डॉ. प्रियंका भारद्वाज सहित नगर पालिका डोईवाला,तहसील प्रशासन व अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।