
बिहार के रोहतास जिले में चोरों के एक गिरोह ने एक साठ फुट लंबे पुल को चोरी कर लिया है लगभग दो दिनों तक इस गिरोह ने इस पुल को काटने और ले जाने में लगाये हैं.
> गैस कटर और जेसीबी की मदद से 60 फुट का पुल हुआ चोरी
> खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर दिनदिहाड़े चोरी
> 500 टन वजन का यह पुल 1972 में बनकर हुआ था तैयार
> जिले से लोहे का पुराना पुल चोरी होने से मचा है हड़कंप
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
बिहार : एक बेहद चौंकाने वाले मामले में बिहार के रोहतास जिले से एक लोहे के पुराने पुल की चोरी हो गयी है. जिसकी जानकारी होने के बाद अब हर कोई हैरत में है.
दरअसल बिहार के रोहतास जिले में नासरीगंज थाने के अमियावर नाम के गांव में यह घटना घटी है.
यहां की सोन नहर पर 12 फ़ीट की ऊंचाई का एक 60 फुट लंबा पुल बनाया गया था .
साल 1972 में इस पुल को बनाया गया था जो अब काफी पुराना हो गया था इस पुल के नजदीक ही एक नया पुल बनाया गया है जिसे जनता उपयोग कर रही है.
कुछ दिन पहले यहां आठ व्यक्तियों का गिरोह पहुंचा जिसने दिनदहाड़े गैस कटर और जेसीबी मशीन की मदद से लोहे के पुल को काटना शुरू कर दिया .
चोरों के इस गिरोह ने खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताया लगभग दो दिनों तक वो इस पुल को काटते रहे जिसके बाद वो लगभग 500 टन वजन के इस पुल को काटकर अपने वाहनों में लादकर फुर्र हो गये.
इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया जिले की पुलिस ने अब इस घटना की जंच और खुलासे के लिये स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया है