Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला में चलती बस में लगी आग

Dehradun : आज डोईवाला के लच्छीवाला में एक चलती हुई बस में आग लग गई जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1:45 देहरादून से सफेद रंग की उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस संख्या UK 17 P A0369 हल्द्वानी के लिए जा रही थी

इसी दौरान जब यह बस लच्छीवाला से डोईवाला चौक बाजार की दिशा में आ रही थी

तभी लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के ठीक सामने इस बस में पहले इसमें घना धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते बस में आग लग गई

बस में आग लगते ही चालक ने मौके पर ही बस को तुरंत रोक दिया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

आग से चलती बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया

इस बस में 24 यात्रीगण बैठे हुए थे

बस के चालक के द्वारा बताया गया कि बस के इंजन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे बस में रखा हुआ साफ सफाई का कपड़ा भी जल गया

बस में आग लगने पर तुरंत स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े

घटनास्थल पर बस के इंजन में पानी डालने पर आग को नियंत्रित कर लिया गया

इस घटना में बस में सवार चालक और परिचालक सहित सभी 24 सवारियां सुरक्षित हैं

लगभग दोपहर 2:03 पर बस आग नियंत्रित होने पर पुनः सवारियों सहित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!