सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला में आज एक हेल्पर लाइन वर्कर ट्रांसफॉमर पर कार्य करने के दौरान विधुत करंट की चपेट में आकर घायल हो गया।
आनन-फानन में हेल्पर लाइन वर्कर को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला के वार्ड-12 केशवपुरी में
एक हेल्पर लाइन वर्कर शंभू लाइट बंद की शिकायत पर काम कर रहा था।
जैसे ही शंभु ने ट्रांसफार्मर के नीचे लगे शटडाउन बॉक्स को प्लास से छुआ
शंभू के सिर और हाथों में आग लगने के साथ ही वह पीछे गिर पड़ा।
इस्लाम नाम के स्थानीय व्यक्ति ने उसे उठाकर उसके शरीर पर लगी आग को बुझाने का काम किया।
तत्काल स्थानीय समाजसेवी अमित कुमार घायल झुलसे शंभू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले गये।
डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है।
शंभू के बांये हाथ के अलावा गर्दन की खाल झुलस गयी है।
हेल्पर लाइन वर्कर शंभु केशवपुरी का रहने वाला है जो की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से
उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) में सेवारत है।
प्राथमिक उपचार के बाद शंभू को घर भेज दिया गया है।