DehradunExclusiveUttarakhand

डोईवाला एसडीएम डिग्री कॉलेज ने शुरू की ऑनलाइन क्लॉस,90 % स्टूडेंट ने की ज्वाइन

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण
प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : दुनिया भर में Covid-19 के संक्रमण के चलते तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। ऐसे में डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है।

एसडीएम डिग्री कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. एस.डी. कुड़ियाल ने “यूके तेज” को जानकारी देते हुए

बताया कि कॉलेज में 15 अप्रैल से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गयी हैं।

जिसे छात्रों के द्वारा बहोत अच्छा रिस्पांस मिला है।

लॉक डाउन होने के कारण लगभग 90% छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लासेस को ज्वाइन कर रहे हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल द्वारा सभी संकाय का ऑनलाइन टाइम टेबल जारी कर दिया गया है

उसी के अनुसार प्रत्येक विषय की कक्षाएं प्रातः 10:00 से सांय 4:00 बजे तक संचालित हो रही हैं।

प्रत्येक विषय के छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बन चुका है

और उसी के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास को अटेंड कर रहे हैं।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुडियाल ने बताया कि महाविद्यालय अपनी वेबसाइट को भी

प्रत्येक दिन अपलोड कर रहा है एवं विषय से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है।

छात्र छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइटsdmgovtpgcollege.in पर log in कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने दो समितियों का गठन किया है

1. परामर्श समिति 2. छात्र संकाय सहायता समिति

परामर्श समिति की संयोजक डॉ बल्लरी कुकरेती हैं एवं डॉ वंदना गौड़ व डॉ पूनम पांडे सदस्य के रूप में शामिल हैं।

छात्र संकाय सहायता समिति में विज्ञान संकाय के संयोजक डा० एसपी सती हैं । कला संकाय के संयोजक डॉ डीएन तिवारी हैं। कॉमर्स संकाय के संयोजक डॉ आर एम पटेल हैं ।

विज्ञान वर्ग में डॉक्टर एसपी सती,डा० एम० एस० रावत डॉ एसके कुडियाल, डा० नवीन नैथानी,डा० दीपा शर्मा ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं।

कला संकाय में डॉ डी० एन० तिवारी ,डॉ आर० एस० रावत,डा० अनिल भट्ट,डा० नीलू कुमारी,डा० एन० डी० शुक्ला ,डा० संतोष वर्मा,डॉकंचन सिंह, डा० एस० एस० बलूड़ी

,डा०राखी पंचोला,डा० अंजली वर्मा,डा० प्रभा विष्ट,डा० बल्लरी कुकरेती,डा० वन्दना गौड़,डा०पूनम पांडे ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं।

तथा कॉमर्स संकाय में डा० आर० एम० पटेल एवं डा० कंचनलता सिन्हा ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!