DehradunPoliticsUttarakhand

लच्छीवाला में ‘पिलखन’ का पौधा रौंप मुख्यमंत्री ने दिया ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज

विभिन्न धर्मगुरुओं की उपस्थिति में लच्छीवाला में पौधरौपण कर ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश दिया।

आज डोईवाला के लच्छीवाला स्थित वन विश्राम गृह में

आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारी समिति द्वारा

भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के

अनूठे मेल को करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा वन विश्राम गृह के

परिसर में पिलखन का जबकि उच्च शिक्षा मंत्री

के द्वारा जामुन का पौधा लगाया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा मौके पर

उपस्थित विभिन्न धर्म गुरुओं को “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” की शपथ भी दिलवाई गयी।

मुख्यमंत्री द्वारा गोवर्धन बाला मंदिर के स्वामी निजानंद पुरी,अग्रवाल धर्मशाला के पुजारी

पंडित रमेश डंडरियाल,शक्ति भवन मंदिर के पंडित देवेंद्र नौटियाल,पादरी चेतनाथ चौधरी,

गुरु रविदास मंदिर,जामा मस्जिद डोईवाला के मौलाना कुद्दुस,तेलीवाला ईदगाह के मौलाना सुलेमान,

मुफ़्ती अब्दुल मुक्तदिर इमाम को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सञ्चालन संस्था के सचिव और  प्रेसक्लब डोईवाला के अध्यक्ष हरीश कोठारी ने किया।

संस्था की ओर से आशा कोठारी ने सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!