CrimeDehradun

दहेज़ उत्पीड़न का भानियावाला की बहु का आरोप,IPC 498 A में डोईवाला पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला पुलिस के पास तहरीर के माध्यम से भानियावाला की एक महिला ने

अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है।

डोईवाला कोतवाली से प्रेस को जारी नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस ने

IPC 498 A,323 व 3/4 दहेज़ अधिनियम के तहत महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कौन है भानियावाला के ये आरोपी :—-

प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हरवाला,भानियावाला की महिला पार्वती ने अपने पति दीपक सजवाण पर आरोप लगाया है।

पार्वती का कहना है कि उसका पति दीपक सजवाण दहेज़ के लिए उसके साथ मारपीट करता है।

पुलिस ने दहेज़ उत्पीड़न की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर

महिला के द्वारा लगाये आरोपों की जाँच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!