देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला कोतवाली ने रुपियों की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है।
तीन अभियुक्तों की है पुलिस को तलाश :—
डोईवाला पुलिस को धोखाधड़ी के इस मामले में अनिकेत मिश्र के साथ ही उसके साथी विशाल और विक्रम की भी तलाश है। पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर दी है।
डोईवाला कोतवाली के SSI महावीर सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश चंद नाम के
व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि अनिकेत मिश्र नाम के एक व्यक्ति द्वारा
“इंडीड” नाम की कंपनी में नौकरी देने के नाम पर कंपनी के अकाउंट में 344690 रुपये डलवाये।
दिल्ली में नही मिली कंपनी :—–
जब उन्होंने कंपनी के बताये गए पते INDEED company,4th फ्लोर,बाराखम्बा रोड,
कनॉट प्लेस,नई दिल्ली जाकर देखा तो वहां पर ऐसी कोई कंपनी थी ही नही।
पुलिस ने महेश चंद पुत्र किशन चंद निवासी हर्रावाला के प्रार्थना पत्र पर
आईपीसी 420 में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।