
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : देश मे कोरोना संकट के चलते,ब्लड बैंको में रक्तदान में कमी आयी है।
ऐसे में भारतीय राष्ट्र छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा
जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल के
ब्लड बैंक को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

क्योंकि सामजिक दूरी (Social Distancing) का ख्याल रखते हुए,
इस वक़्त रक्तदान कैम्प भी नही लगा सकते हैं।
इसको देखते हुए हिमालयन अस्प्ताल ने डोईवाला विधानसभा NSUI अध्यक्ष सावन राठौर से
कुछ यूनिट रक्तदान करवाने के लिए आग्रह किया।
NSUI अध्यक्ष ने सभी साथियों को इस बारे में अवगत कराया,
जिसमे बहुत से NSUI वालंटियर रक्तदान के लिए आगे आये
और आज रविवार को हिमालयन हॉस्पिटल में रक्तदान के लिए पहुँचे।
रक्तदान करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कंबोज,
नगर अध्यक्ष आरिफ अली, बाल विधायक आसिफ हसन, सतनाम सिंह,रोहित नेगी,
परमिंदर सिंह,अर्चित गौतम,साहबान शाह आदि युवा उपस्थित थे।