DehradunHealthUttarakhand

( वीडियो ) लॉकडाउन में कोटा (राजस्थान) में फंसे,411 स्टूडेंट्स को उत्तराखंड लाया गया

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड के रेस्कयू दल ने कोरोना संक्रमण और

लॉक डाउन के कारण कोटा में फंसे सेकड़ो छात्रों को सुरक्षित उत्तराखंड लाने के अभियान को अंजाम दिया है।

(वीडियो देखियेगा):—

सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल:—-

यह अभियान 19 अप्रैल को शुरू किया गया।

प्रशासनिक कारणों से कोटा से आने वाले छात्रों की बसों का स्टेजिंग एरिया

आगरा के स्थान पर मथुरा बनाया गया।

स्टेजिंग एरिया में ही सभी छात्र छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया,

साथ ही कुमाऊँ ओर गढ़वाल के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग बसों की व्यवस्था कर

परिस्थिति अनुकूल सोशियल डिस्टेंस के अनुरूप बिठाया गया

 बस में बिठाने से पूर्व सभी को मास्क वितरण किये एवम सेनेटाइज किया गया।

प्रत्येक वाहन हेतु एक फर्स्ट एड बॉक्स, एवमं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु

एक पेरामेडिक्स को भी टीम में रखा गया था।

उत्तराखंड पहुंचते ही किया गया क्वारंटाइन :—–

कुल 411 छात्र छात्राओं को उत्तराखंड लाया गया ।

जिसमें 262 को हल्द्वानी एवम 149 छात्र छात्राओं को ऋषिकेश लाया गया।

कोटा से उत्तराखण्ड आये सभी छात्र छात्राओं को क्वारन्टीन किया गया है साथ ही अभियान में सम्मलित

हुए सभी SDRF कर्मियों को भी हल्द्वानी ओर ग्राफिक एरा देहरादून में क्वारन्टीन किया गया है।

कोटा से आये स्टूडेंट्स का विवरण निम्न प्रकार
अल्मोड़ा 14
बागेश्वर 03
चम्पावत 19
पिथौरागढ़ 31
नैनीताल 50
रुद्रपुर 145

कुल योग कुमाऊँ मंडल 263

गढ़वाल मंडल
पोड़ी 19
टिहरी 05
चमोली 07
उत्तरकाशी 06
रुद्रप्रयाग 03
हरिद्वार 66
देहरादून 42

योग गढ़वाल मंडल 148

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!