DehradunHealthNationalUttarakhand

(आंकड़ों के जरिये) कोरोना से भारत में मृत्यु दर सहित जानिये 5 खास बातें

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : भारत सरकार के द्वारा Covid-19 से बचाव,उपचार,नियंत्रण के लगातार प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

हालांकि देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं

फिर भी विश्व के कईं देशों के मुकाबले भारत के हालात काफी हद तक ठीक ही हैं।

भारत सरकार के आंकड़ों के जरिये हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं :—–

(1) 12 राज्यों के 22 जिलों से पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है।

(2) अब तक देश में Covid-19 से मृत्यु दर (Mortality Rate) 3.3 % है।

(3) इस आंकड़े का अगर विश्लेषण किया जाये तो पता चलता है कि :–

14.4% व्यक्ति 0-45 आयु वर्ग
10.3% व्यक्ति45 -60 आयु वर्ग
33.1% व्यक्ति60-75 आयु वर्ग
42.2% व्यक्ति 75 वर्ष और अधिक आयु वाले हैं।
(4) ये आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं कि 75.3 प्रतिशत मामले
60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के हैं।
(5) यह भी देखने में आया है कि 83 % मामलों में
Co-Morbidities यानि सह-रुग्णता रही है।
इससे पता चलता है कि बुजुर्ग व्यक्ति और सह-रुग्णता वाले व्यक्ति
कोरोना के लिए हायर रिस्क पर हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!