
Dehradun : डोईवाला के कान्हरवाला भानियावाला में स्थित अमर बूंद एकेडमी की दो छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में अपने कमाल से सभी को गर्व का अनुभव कराया है
दरअसल इन दोनों छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में दसवीं कक्षा में राज्य स्तर पर आठवीं और दसवीं रैंक प्राप्त की है
अपने स्कूल की उपलब्धि पर जानकारी प्रदान करते हुए अमर बूंद एकेडमी भानियावाला के प्रबंधक ज्ञान सिंह पुंडीर ने बताया है कि उनके स्कूल का रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी शत-प्रतिशत रहा है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

उनके स्कूल की छात्रा हिमांशी रावत ने पूरे उत्तराखंड राज्य में आठवीं रैंक प्राप्त की है
हिमांशी ने 97.54 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं
हिमांशी रावत को 500 में से 487 अंक प्राप्त हुए हैं
बेहद कठिन आर्थिक हालात में जीवन यापन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिखलाने वाली हिमांशी रावत के पिता मोहन सिंह रावत का स्वर्गवास 4 साल पहले ही हो गया था
हिमांशी रावत भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है
इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड प्रदेश में 10 वीं रैंक हासिल की है आस्था ने
आस्था ने कुल 500 अंक में से 485 अंक प्राप्त किए हैं
इन बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक ज्ञान सिंह पुंडीर, प्रिंसिपल सीमा पुंडीर और इनकी टीचर नेहा, रोशनी ,गीतांजलि और शिखा ने सभी सफल स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं