Dehradun

17 मई → डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन @रजनीश प्रताप सिंह

(1) सौंग पुल के नजदीक तीन वाहनों की टक्कर

  • टाइल्स लेकर जा रहा विक्रम क्षतिग्रस्त
  • सड़क पर बिखरकर टूट गयी टाइल्स
  • विक्रम ड्राइवर को लगी है हाथ में चोट

बीते रोज डोईवाला के सौंग पुल के नजदीक और शेड हॉस्पिटल के बाहर वाली सड़क पर तीन वाहनों की टक्कर हो गई

दुर्घटना स्थल पर घायल विक्रम ड्राइवर श्याम सुंदर ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि वह जौलीग्रांट से अपने विक्रम में टाइल्स लेकर आ रहा था जिनकी डिलीवरी केशवपुरी के एक निर्माणाधीन मकान को की जानी थी.

इसी दौरान डोईवाला की ओर से आ रही एक कार UK 08 BA 0176 ओवरटेक करने की जल्दी में उससे टकरा गई

उनके विक्रम UK 14 CA 0342 के पीछे चल रही एक अन्य कार Ritz UK 07 A 9290 भी इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

इस एक्सीडेंट में विक्रम ड्राइवर श्याम सुंदर के हाथ में चोट लगी है.

इसके पीछे चल रही रिट्ज कार में एक परिवार के लोग सवार थे जबकि डोईवाला की ओर से भानियावाला के दिशा में जा रही कार अठूरवाला का प्रकाश नाम का एक व्यक्ति चला रहा था.

इस एक्सीडेंट में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है.

UKTEZ.COM

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

(2) “गब्बर सिंह टैक्स” के तहत व्यापारियों के सर्वे का होगा विरोध

→  मुख्यमंत्री को भेजा एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन

→  पंजीकृत व्यापारियों को न किया जाये बेवजह परेशान

→  “गोल्डन कार्ड” जैसी सुविधाएं मिलें व्यापारियों को

परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा है कि जीएसटी सर्वे को लेकर व्यापारियों को बेवजह परेशान करना अनुचित हैं

मोहित उनियाल ने कहा की आज एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है

जिसमें कहा गया है कि पहले ही सरकार द्वारा लाया गया गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से व्यापारियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी और नए नियम लाकर उनको अधिक परेशानी में डाला जा रहा है

जीएसटी सर्वे को लेकर व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है

श्री उनियाल ने कहा कि जब जीएसटी कार्यालय में हर पंजीकृत व्यापारी का पूरा रिकॉर्ड रहता है ऐसे में दुकानों में जाकर सर्वे करना और रजिस्टर्ड व्यापारियों को परेशान करना सरासर गलत है

UKTEZ.COM

सरकार को चाहिए कि वह अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नए करदाताओं को खोजें इसके साथ ही पहले से रजिस्टर्ड व्यापारियों को अतिरिक्त सुविधाएं दी जानी चाहिए

जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को गोल्डन कार्ड जैसी सुविधाएं दी जाए ताकि इसके दायरे में आने वाले करदाता आकर्षित हो

मोहित उनियाल ने कहा कि यदि व्यापारियों को जीएसटी सर्वे के नाम पर परेशान किया गया तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ,सुरेंद्र सिंह खालसा ,सभासद अब्दुल कादिर ,संजय खत्री ,हर्षित उनियाल ,महेश लोधी ,मोहम्मद अकरम ,शुभम, नरेश मनवाल आदि उपस्थित रहे

UKTEZ.COM

(3) महिला मोर्चे ने की “परिचय बैठक”

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार

महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा की अध्यक्षता में नवगठित कार्यकारिणी परिचय बैठक रखी गई ।

जिसमें मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह ने नवनियुक्त महिला मोर्चा कार्यकारिणी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया

जिला अध्यक्ष कविता शाह ने कहा की आने वाले 2024 के लोकसभा एवं उससे पूर्व निकाय चुनाव में भी भाजपा महिला मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाजपा की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आशा सेमवाल , उपाध्यक्ष रोमा सहगल , मीडिया प्रभारी भावना गौड़ , रीता नेगी , जिला मंत्री मंजू नेगी, कविता खंडूड़ी माधवन, निवेदिता सरकार,अनामिका , कृष्णा तड़ियाल ,पुनम तोमर , सोनाली काला , कुसुम पंवार , नीलम नेगी ,मधू भिडोला ,पुष्पा कुमाई , सुमित्रा देवी , रजनी नेगी , सन्तोष कुकरेती , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

UKTEZ.COM

(4) मंडल युवा मोर्चा द्वारा “परिचय बैठक”

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार

डोईवाला मंडल के नवीन पदाधिकारियों का स्वागत समारोह जौली ग्रांट में संपन्न हुआ

जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा डोईवाला मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी द्वारा की गई

कार्यक्रम का संचालन सुबोध नौटियाल जिला आईटी प्रभारी युवा मोर्चा ऋषिकेश द्वारा किया गया

डोईवाला युवा मोर्चा मंडल नवीन पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष विनीत राजपूत तुषार नेगी, महामंत्री श्रेय वेदवाल , मनीष क्षेत्री, मंत्री ( संयम पुंडीर आशीष कुमार , अंकित नेगी ,कोषाध्यक्ष नवदीप उनियाल ,कार्यालय प्रभारी अजय सिंह ,मीडिया प्रभारी अनुराग थपलियाल, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज प्रजापति का परिचय और स्वागत किया गया.

Late Edition

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!