NationalUttarakhand

लोकतंत्र सुरक्षित तो धर्म तंत्र,संस्कृति तन्त्र,राष्ट्र तंत्र सुरक्षित : राकेश सिन्हा (राज्यसभा सदस्य)

आप वीडियो देखिएगा

देहरादून : विश्व संवाद केंद्र द्वारा ‘लोकतंत्र के सम्मुख उपस्थित चुनौतियां’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद,राकेश सिन्हा ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रखी।

दून में ओएनजीसी के एएमएन घोष सभागार में अपना विषय रखते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि,”जब श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने शहादत दी तब देश में नेहरू बैठे थे,आज मोदी बैठे हैं। शेख अब्दुल्ला के वारिस और मेहबूबा मुफ़्ती साफ़ समझ लें कि यदि उन्हें भारत की रीति-निति पसंद नही है तो अपनी नीयत और नियति का स्वयं परिक्षण कर लें कि यहां रहना है या बाहर।

मातृभूमि को बचाने का समय आ गया है,अभी राष्ट्र की एकता,अखंडता,अस्मिता,संप्रभुता की चुनौती सामने है। सरकार,समाज और सेना मिलकर इसका सामना करेंगें तो दिल्ली में बैठे कुछ बुद्धिजीवी जिन्हें आतंकवादियों के मानवाधिकार की चिंता होती है ,जो अफ़ज़ल गुरु और मेमन के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं उन्हें बोल रहा हूँ कि वे समय रहते बदल लें नहीं तो समाज उन्हें माफ़ नही करेगा।

हम न तो दंतहीन हैं, न ही विषहीन।हमारे पास ताकत भी है और तर्क भी।”

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ,”सबसे बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस की होती है जिसने लोकतंत्र को जातितंत्र,धर्मतंत्र,भाषातंत्र और भ्रष्टतंत्र में रोककर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि समाजिक आंदोलनों और सांस्कृतिक प्रक्रियाओं से जुड़कर हम जातिहीन और संप्रदायहीन समाज का निर्माण कर सकते हैं। यदि लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा तो धर्मतंत्र,संस्कृतितन्त्र और राष्ट्रतंत्र सुरक्षित रहेगा।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है। जब भी देश के लिए बलिदान की बात सामने आती है तो उत्तराखंड के वीर जवानों की भूमिका अग्रणी रहती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा की देश की मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बेहद संवेदनशील है और किसी भी परिस्थित से निपटने को तैयार है।

विश्व संवाद केन्द्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का आयोजन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और गरिमामय है।इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र की “वार्षिकी 2018” का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के सह सम्पादक श्री राजेन्द्र पन्त ने किया।

लोकार्पण समारोह में प्रान्त प्रचारक युद्धवीर, महानगर संघचालक श्री आजाद सिंह रावत, महानगर कार्यवाह विशाल जिंदल, महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल, सुखराम जोशी, रीता गोयल, चन्द्रगुप्त विक्रम, उद्योगपति अशोक विड़लास, राकेश ओबराय,डॉ.डी.पी. जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!