देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है जिसकी शिनाख्त न हो पाने के कारण उसकी लाश को पुलिस द्वारा मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डोईवाला पुलिस को जानकारी मिली कि
हर्रावाला रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा है।
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वह व्यक्ति लंबी-लंबी सांसे ले रहा था।
पुलिस द्वारा सूचना पर 108 एम्बुलेंस विधानसभा द्वारा उस व्यक्ति को दून हॉस्पिटल ले जाया गया
जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस व्यक्ति की पहचान न हो पाने के कारण शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
डोईवाला पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरने सहित सभी आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।