CrimeDehradunExclusive

(वीडियो देखिये) किसानों के हंगामे के बाद शुगर मिल से 2 सस्पेंड,”यूके तेज़” ने दिखायी थी प्रमुखता से खबर

100% ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून : बीती 4 फरवरी को शुगर मिल के कर्मचारियों द्वारा किसान को बेरहमी से पीटे जाने के आरोप में किसानों के द्वारा

डोईवाला कोतवाली में तहरीर देने और मिल में हंगामे के बाद शुगर मिल के 2 व्यक्तियों को सस्पेंड कर दिया गया।

आप वीडियो देखियेगा :—-

ज्ञात हो की “यूके तेज़” ने सबसे पहले 5 फरवरी को प्रमुखता से किसान पिटाई की खबर दिखाई थी।

आज सुबह भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा सहित स्थानीय नेताओं मनोज नौटियाल,उमेद

बोहरा,मोहित शर्मा,गौरव चौधरी,गुरदीप सिंह,राजबीर खत्री आदि ने डोईवाला कोतवाली में

गन्ना किसान जसपाल सिंह की निर्दयता पूर्वक पिटाई के खिलाफ पुलिस कार्यवाही को तहरीर देने के बाद

शुगर मिल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

शुगर मिल अधिशासी अधिकारी मनमोहन रावत को किसानो के द्वारा जबरदस्त घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की गयी।

मोहित शर्मा,उमेद बोहरा,राजबीर खत्री ने ,”किसान एकता जिंदाबाद”,”मिल प्रशासन होश में आओ ” के जोरदार नारे लगाये।

ED ने किया दो को सस्पेंड :—-

शुगर मिल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनमोहन सिंह रावत ने किसानों के जबरदस्त दबाव के चलते किसान पिटाई के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड रवि और केन मैनेजर कासिम अली को सस्पेंड कर दिया है।

मौके पर गन्ना विकास परिषद् देहरादून के चेयरमैन ताहिर अली,बाउ प्रधान,कमल अरोड़ा,

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा,अब्दुल रज्जाक,उमेद बोहरा,मोहित उनियाल,

राजबीर खत्री,गुरदीप प्रधान,सुरेंद्र सिंह खालसा,फुरकान अली,गुरमैल सिंह,सरदार खेम सिंह,

सुरेंद्र सिंह राणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!