100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :बुल्लावाला गांव में कल रात किसी जंगली जानवर से टक्कर के कारण एक युवा फौजी की दर्दनाक मौत हो गयी है।
जिसके चलते पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुल्लावाला निवासी विकास चौहान उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह चौहान डोईवाला से अपनी बाइक से घर वापस बुल्लावाला जा रहा था।
माना जा रहा है की विकास की टक्कर किसी जंगली जानवर से हुई है।
क्यूंकि दुर्घटनास्थल पर बाइक के पार्ट्स पर जंगली जानवर के बाल पाये गए हैं।
टक्कर के बाद विकास मौके पर ही निढ़ाल होकर गिर पड़ा।
उसके शरीर से काफी मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गयी।
जब घरवालों ने उसकी ढूंढ शुरू की तो दुर्घटनास्थल पर रात लगभग 1 बजे उसकी डेड बॉडी प्राप्त हो सकी है।
विकास गढ़वाल राइफल में सेवारत था और छुट्टी पर आया हुआ था।
विकास चौहन की आसामयिक मृत्यु पर बाउ प्रधान,राजेंद्र तड़ियाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधीयों और गांववासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।