DGP ने चलाया अभियान 19000 CCTV कैमरे लगाने के साथ ही गिरफ्तार किये 1035 अपराधी
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते हुए डीजीपी ने 3 महीने का विशेष अभियान चलाकर पुरे प्रदेश में 3416 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही 1035 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने क्राइम कंट्रोल के लिए 01 नवम्बर 2019 से 31 जनवरी, 2020 तक 03 माह का एक विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान में रजिस्टर्ड गैंगों, वांछित अपराधियों, ईनामी अपराधियों, संगठित अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने
एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की ग्रिडिंग करने का काम किया गया है।
अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे कुल 1035 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 107 अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया।
36 अपराधियों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई।
संगठित अपराध करने वाले 495 अपराधियों को अभियान में चिन्हित किया गया,
जिसमें 168 सम्पत्ति सम्बन्धी, 47 शराब एवं 20 मादक पदार्थ (कुल 235) से सम्बन्धित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई
तथा 61 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने की कार्यवाही प्रचलित है।
अभियान में प्रयास किया गया है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र को शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरों से कवर कर लिया जाए,
ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाया जा सके और अपराध को शॉट आउट करने में आसानी हो।
अभियान के अन्तर्गत अभी तक जनसहयोग और सरकार के प्रयासों से कुल 3416 नये कैमरे लगवाये गये।
अभियान के उपरान्त अब प्रदेश में लगभग 19 हजार सीसीटीवी कैमरे हो गये हैं।