DehradunEntertainmentExclusiveNationalUttarakhand

(वीडियो देखें) बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना कर सकते हैं डोईवाला में मूवी की शूटिंग

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : अगर सब कुछ ठीक रहा तो बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अगली मूवी की शूटिंग डोईवाला में कर सकते हैं।

आज फिल्म प्रोडक्शन यूनिट के मेम्बर अमित मेहता ने सीनियर टीवी पत्रकार रजनीश सैनी के साथ जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का जायजा लिया।

आप वीडियो देखियेगा :—

अमित मेहता द्वारा बॉलीवुड मूवी की स्क्रिप्ट के मुताबिक लोकेशन की डिमांड को SRHU की अलग-अलग लोकेशन से मैच करके देखा गया।

SRHU के VC डॉ. विजय धस्माना से की मुलाकात :—

प्रोडक्शन यूनिट सदस्य अमित मेहता ने टीवी एंकर रजनीश सैनी के साथ SRHU के वाईस चांसलर डॉ. विजय धस्माना से मुलाकात की।

उन्होंने श्री धस्माना को बताया कि मूवी की शूटिंग की प्राइम लोकेशन के लिए भोपाल मध्य प्रदेश अथवा उत्तराखंड के SRHU या ग्राफ़िक एरा में से किसी एक लोकेशन को फाइनल किया जाना है।

श्री धस्माना ने मूवी की शूटिंग के लिए अपनी प्राथमिक तौर पर सहमति व्यक्त की है।

अब जल्द ही बॉलीवुड डायरेक्टर SRHU के विजिट के लिए आने की उम्मीद है।

“यूके तेज़” से बात करते हुए अमित मेहता ने बताया कि वो वर्ष 1996 से बॉलीवुड से जुड़े हैं।

उन्होंने प्रोडक्शन टीम के साथ सबसे पहले “प्यार तो होना ही था” मूवी के लिए काम किया था।

हाल ही में राजस्थान में सैफ अली खान की “लाल कप्तान” और इससे पहले आयुष्मान खुराना की “शुभ,मंगल,सावधान” के लिए वो काम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!