(वीडियो देखें) डोईवाला के दो युवाओं की पहल “डुगडुगी” पर “यूके तेज़” की रिपोर्ट
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “यूके तेज़” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : झुग्गी-बस्ती के बच्चों के लिए अपनी जेब से रुपये खर्च कर संसाधन जुटाकर शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं डोईवाला के दो युवा —-मोहित उनियाल और राजेश पांडेय।
आज गणतंत्र दिवस पर “यूके तेज़” के कैमरे ने इनकी गतिविधियों को परखने का प्रयास किया।
ताक धिना-धिन की पहल है “डुगडुगी” स्कूल।
जिसे डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में चलाया जा रहा है।
आप वीडियो देखियेगा:—-
अपनी जेब से किराया भरकर एक कमरा इसके लिए लिया गया है।
जिसमें फिलहाल 20 बच्चों को शिक्षा से जुडी विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी झुग्गी-बस्ती के बहोत से बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं।
मोहित उनियाल और राजेश पांडेय इन्ही बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए एक कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडेय ने बताया कि सही शिक्षा के अभाव के बड़े गंभीर दुष्परिणाम सामने आते हैं जो अक्सर नशा,जुआ इत्यादि अपराध होते हैं।
हमारा प्रयास है एक आस जगाने का। यह काम एक दिन में होने वाला नही है इसमें बरसों लग सकते हैं फिर भी हम प्रयासरत हैं।
मोहित उनियाल ने बताया कि हम प्रतिदिन यहां बच्चों की क्लास लेते हैं और रोज कुछ नया सीखाने की कोशिश करते हैं।
इन बच्चों का बीता हुआ कल तो हम नही बदल सकते हैं लेकिन आने वाला भविष्य जरूर कुछ हद तक सुधार सकते हैं।