EntertainmentExclusiveNationalUttarakhand

(वीडियो देखें)डोईवाला की बिटिया से गणतंत्र दिवस पर सुने प्यारी आवाज में “केसरी” मूवी का ये गाना

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107

देहरादून : गणतंत्र दिवस की बेला पर हम आपको सुनवा रहे हैं डोईवाला की बिटिया की आवाज में एक प्यारा सा गाना।

एक बार फिर “यूके तेज़” के दर्शकों से गुजारिश है आप थोड़ी देर के लिये सुर,ताल,लय को भूल जायें

और आनंद लें सिर्फ और सिर्फ एक प्यारी सी आवाज का।

आप वीडियो देखियेगा:—-

आपके सामने ये गाना लेकर आ रही है डोईवाला की बिटिया नाजिश।

यूं तो नाजिश ने किसी गुरु या उस्ताद से संगीत की कोई शिक्षा नही ली है

फिर भी उसे गाने को गाने और गुनगुनाने का शौक है।

बॉलीवुड मूवी “केसरी” का ये गाना मनोज मुन्तशिर ने लिखा और सिंगर बी प्राक ने गाया है।

आपकी सुविधा के लिये इसकी लिरिक्स हम यहां शेयर कर रहे हैं।

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
पीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

वो ओ..

सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के बापस जा न सका

ओ वतना वे मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
www.hinditracks.in
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभू उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे फसलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!