(विडियो देखें) सर्दी की नर्म धूप और चाय की चुस्कियों के बीच मुख्यमंत्री ने ली विकास कार्यों पर फीडबैक
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :सूबे के मुख्यमंत्री बेंगलूरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों “कृषि कर्मण अवार्ड” लेने के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे थानों स्थित वन विश्राम गृह पहुंचे
जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के मुद्दों को जाना।
तरोताज़ा और हल्के-फुल्के मूड में दिखे मुख्यमंत्री :—
बेंगलूरु से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका हाल-चाल जाना।
थानों वन विश्राम गृह के लॉन में सीएम सर्दियों के नर्म धूप में चाय की चुस्कियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से बतियाते रहे।
आप विडियो देखियेगा :—–
सूर्यधार बांध परियोजना के प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा :—
मुख्यमंत्री के सामने एक महिला ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सूर्यधार बांध की वजह से उनका परिवार प्रभावित है
लेकिन अधिकारी मुआवजे के लिए एक-दूसरे पर टाल रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री से आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित 7-8 परिवारों को पर्याप्त मुआवजा सरकार द्वारा दिया जायेगा।
भाजपा कार्यकर्त्ता डबल सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री से सेनचौकी से कालुसिद्ध जाने वाले मार्ग के निर्माण की मांग की।
महिला समूह द्वारा पैकिंग की मशीन के लिए उन्होंने तुरंत दो लाख रुपये स्वीकृत कर दिये।
लड़वाकोट-बनाली मार्ग के निर्माण को क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जायेगी।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना चुनौतीपूर्ण:—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि
सरकार ने गन्ना किसानों से लेकर,धान के किसानों के लिये ऑनलाइन पेमेंट शुरू किया।
ये दूसरा वर्ष है जब किसानों को 24 घंटे के अंदर पेमेंट किया जा रहा है।
पहले धान के पेमेंट के लिये 3 से 4 महीना लगता था। आज हम किसानों को टाइम पर पेमेंट कर रहे हैं।
फार्म मशीनरी बैंक बना कर आज हम 80 परसेंट सब्सिडी अपने फार्मर को दे रहे हैं।
अपने किसानों के लिए हमने 1 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण बिना ब्याज के किया है।समूह को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज का दे रहे हैं।
इसके अलावा समय-समय पर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी प्रोसेसिंग यूनिट और जो सहायता समूह हैं उनके माध्यम से हम उनको मौका दे रहे हैं।
राज्य में अभी भी हमने 5 हाट बनाने का निर्णय लिया है। जिसमें एक देहरादून,काशीपुर,पिथौरागढ़,अल्मोड़ा सहित पांच स्थानों पर हाट बना रहे हैं।
जहां हम किसानो को 15 दिन के निःशुल्क स्थान उपलब्ध करायेंगें।
वो वहां पर आयेंगें जो उनकी उपज हैं वो उनको वहां पर सेल कर सकेंगें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर,दीवान सिंह रावत,चंद्र प्रकाश तिवारी,
डबल सिंह भंडारी,सचिन मेहता,राजेंद्र मनवाल,विजय भट्ट के अलावा
डीएफओ देहरादून राजीव धीमान,एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान,रेंजर उदय गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।