CrimeDehradunUttarakhand

(विडियो देखें) पुलिस ने काटा चालान तो वकीलों ने “फ्री” बांटे हेलमेट,मुस्कराते हुए लोग बोले “हेलमेट है जरुरी”

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून :डोईवाला पुलिस ने आज रूटीन चेकिंग के दौरान चालान काटे तो युवा अधिवक्ताओं ने जनजागरूकता के तहत “फ्री” हेलमेट वितरित किये।

डोईवाला के युवा अधिवक्ताओं ने आज हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

बिना हेलमेट पहने जिन लोगों के चालान पुलिस ने किये उन्हें वकीलों ने अपनी तरफ से फ्री हेलमेट देने के साथ ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

आप विडियो देखियेगा:—

और महिला बोली मुझे रेड कलर का हेलमेट चाहिए :—

आज जब बिना हेलमेट स्कूटी चला रही महिला का पुलिस ने चालान किया

तो वकीलों ने उन्हें ब्लैक कलर का हेलमेट फ्री दिया।

महिला ने उसे रिजेक्ट करते हुए रेड कलर का हेलमेट चूज किया।

एक्चुअली जल्दी में घर भूल गयी हेलमेट :—–

हेलमेट धारण करते ही जब महिला से वकीलों के इस अभियान के बारे में पूछा

तो उसने इस अभियान की तारीफों के पुल बांधते हुए

कहा ,”हेलमेट चालान के डर से नही बल्कि अपनी सुरक्षा के लिये पहने।

लेकिन जब “यूके तेज़” ने पूछा मैडम फिर आज आपने हेलमेट क्यूं नही पहना

तो वो बोली ,” एक्चुअली आज जल्दी में भूल गयी। “

युवा अधिवक्ता महेश लोधी ने कहा कि ,”फ्री हेलमेट अभियान का उद्देश्य है

कि लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करें।

विशेषकर जब भी घर से दोपहिया वाहन पर निकलें तो हेलमेट पहन कर निकले।

इस अभियान के दौरान डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत,सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़,

गब्बर सिंह बिष्ट,एडवोकेट महेश लोधी,एडवोकेट सुरेश चंद भट्ट,एडवोकेट विशाल अग्रवाल,

सुनील कुमार,संजय सिंह और आकाश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!