
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Enforcement Directorate प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है
प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज समन लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची
जहां उनसे लगभग 2 घंटे लंबी पूछताछ की गई
जिसके बाद अंतत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
गौरतलब है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी
इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा अब तक 09 समन केजरीवाल को दिए गए थे
जिसके बाद 10वें समन को लेकर ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे
जहां उनसे बाकायदा पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती होते ही उनकी गिरफ्तारी की आशंका और मजबूत हो गई थी
इसी दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थक सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे थे
दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि पार्टी के भीतर यह निर्णय लिया गया है कि यदि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो वह जेल के भीतर से ही सरकार चलाएंगे
आम आदमी पार्टी के द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है
जिस पर सुप्रीम कोर्ट से आज ही तत्काल सुनवाई की मांग की गई है
अभी फिलहाल ईडी की टीम अरविन्द केजरीवाल के घर पर ही है
उनके घर से ईडी दफ्तर की दुरी लगभग 200 मीटर बतायी जा रही है