DehradunHealth

10 दिन में बनेगी डोईवाला हॉस्पिटल की चेकलिस्ट,ऑपरेशन थिएटर,अल्ट्रासाउंड सहित होंगें कईं सुधार (डीएम,देहरादून)

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून ने मीटिंग लेते हुए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र डोईवाला के संचालन से जुडी कईं सुविधाओं को मुहैय्या कराने के लिये 10 दिनों के भीतर चेकलिस्ट बनाने के निर्देश दिये हैं।

बीते दिन अपने कैंप ऑफिस में सेन्ट्रल मैनेजमेन्ट कमेटी सीएचसी डोईवाला के अध्यक्ष के तौर पर बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने समस्या व सुधार पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

थोड़ा है थोड़े की जरुरत है :—

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बजट के अलावा जो भी रुपियों की कमी आएगी

उसके लिए कुछ व्यवस्था डीएम फण्ड और शेष धनराशि के लिए कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत ओएनजीसी से सहयोग लिया जा सकता है।

एक मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक ऑपरेशन थिएटर पर लगभग 48 लाख,उपकरण खरीद पर 2 लाख रुपये का खर्च है।

ये सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में किये जाने हैं।

गौरतलब है कि सीएचसी डोईवाला,स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एस.आर.एच.यू) और स्वास्थ्य विभागके संयुक्त एग्रीमेन्ट से संचालित की जा रही है।

क्या कहा एस.आर.एच.यू के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ब्रिगेडियर वाईएस बिष्ट ने :—

उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र डोईवाला में कुछ चिकित्सा उपकरणों की कमी है और कुछ पुराने माॅडल के हैं,

जिनमें कई उपकरणों में बार-बार खराबी आती है।

उन्हे आधुनिक बनाने और नये उपकरणों को क्रय करने की आवश्यकता बताते हुए अवगत कराया

कि केन्द्र में एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन, एक डेन्टल चेयर और एक जनरेटर का क्रय किया जाना है तथा एक्सरे मशीन की मरम्मत करने की तत्काल आवश्यकता बताई।

क्या कहा डीएम ने :——

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सालय में पुराने माॅडल और अधिकतर खराब होने वाले उपकरणों की जगह नये चिकित्सा उपकरण की खरीदारी करने

और जो उपकरण मरम्मत करने पर सही तरह से कार्य कर सकते हैं उनकी तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अति आवश्यक उपकरणों की खरीद करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने अगली बैठक में युजर चार्जेज का सही-सही विवरण प्रस्तुत करने

और चिकित्सालय को अद्यतन बनाने हेतु सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर संसाधन जुटाने के लिए विभिन्न माध्यमों से वित्तीय व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में

पर्याप्त होमवर्क करते हुए चैकलिस्ट तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकरी को दिये।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग और स्वामी राम हिमालयन विवि के चिकित्सकों को आपसी समन्वय से दवा, इलाज, प्राॅपर बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट-सैनिटेशन

और संसाधन की गुणवत्ता इत्यादि में बेहतर सुधार करते हुए लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सीएचसी के मानक के अनुसार ही कार्य हों जो भी छोटे-बड़े इश्यू संचालन के सम्बन्ध में सामने आत हैं

उनका आपसी समन्वय से समाधान करते हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला डाॅ कुंवर सिंह भण्डारी, डाॅ उत्तम सिंह चैहान सहित सम्बन्धित चिकित्सक और सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!