Dehradun

सभासद ने की डोईवाला नगर पालिका प्रशासन पर आरोपों की बौछार,किया कार्यक्रम बहिष्कार

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : नगर पालिका परिषद् के सभासद मनीष धीमान ने वार्ड की समस्याओं की अनदेखी सहित पालिका प्रशासन पर कईं आरोप लगाये हैं।उन्होंने आज आयोजित सुझाव रथ कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया है।

नगर पालिका के वार्ड-1 से सभासद मनीष धीमान ने ये आरोप लगाएं हैं :—-

(1)महंगी दर पर स्ट्रीट एलईडी लाइट की खरीद

सभासद मनीष धीमान ने पत्रकारों को लिखित पत्र देकर आरोप लगाया है कि पालिका द्वारा महंगी दर पर लाइट की खरीद की गयी है जो बहोत जल्दी ख़राब हो रही हैं।

लाइट की गुणवत्ता और वित्तीय अनियमितता को लेकर स्थानीय जनता प्रश्न खड़े कर रही है।

(2)सुझाव रथ में जंक फूड क्यूं ?

नगर पालिका द्वारा एक सुझाव रथ चलाया जा रहा है जिसमें “जंक फूड” देने की बजाय उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन दिए जाने चाहिए।

(3)गिने-चुने दिन आते हैं EO :–

 उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका के अधिशासी अधिकारी केवल गिने-चुने दिन ही आते हैं जिससे समस्या के समाधान के लिए जनता को चक्कर काटने पड़ते हैं।

(4)डोईवाला के मुख्य चौराहे पर शहीद दुर्गामल्ल चौक की मरम्मत व सौंदर्यीकरण नहीं किया जा रहा है।

(5)वार्ड 1 की सफाई व्यवस्था चौपट है।

(6)वार्ड-एक के कईं महत्वपूर्ण प्रस्ताव की अनदेखी की गयी है।

कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से “यूके तेज़” की वार्ता नही हो पायी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!