DehradunEntertainment

(विडियो देखें) “डांस इंडिया डांस” का हुआ ऑडिशन,केशवपुरी के बच्चों का हुनर तराशने का प्रयास

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 8077062107

देहरादून : डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में “डांस इंडिया डांस” कार्यक्रम के तहत ऑडिशन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

आप विडियो देखियेगा :——–

आमतौर पर बड़े शहरों में आयोजित होने वाले डांस ऑडिशन को डोईवाला की केशवपुरी बस्ती तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया समाजसेवी राजबीर खत्री और युवा मंगल दल,डैशवाला ने।

समाजसेवी राजबीर खत्री का कहना है कि,”ये जरुरी नही है कि हुनर केवल चमक-दमक वाले बड़े शहरों में ही पाया जाता हो।

केशवपुरी बस्ती भी वो कोयले की खान हो सकती है जहां कोई ‘हीरा’ छुपा हो सकता है।

सोनी टीवी चॅनेल पर शिल्पा शेट्टी के सामने अपना डांस परफॉर्म करने वाले सक्षम के पिता सुनील धीमान का कहना है

कि,”जब मेरा बेटा सक्षम इस बस्ती से मुंबई जाकर इतने बड़े चॅनेल में परफॉर्म कर सकता है तो केशवपुरी में न जाने कितने और ‘सक्षम’ होंगें।

डांस मास्टर और जज बंटी ने कहा कि वो चाहते हैं कि इस ऑडिशन के बाद वो बाकायदा यहां के बच्चों को डांस ट्रेनिंग दें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी राजबीर खत्री,डांस मास्टर बंटी,रोबिन,नवनीत,गौतम,सुनील धीमान,सक्षम सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी और दर्शक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!