DehradunEntertainmentExclusiveNationalUttar PradeshUttarakhand

(विडियो देखें) फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर की पहली बार देहरादून में लाइव परफॉरमेंस

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : “इंडियन आइडल जूनियर”,”लिटिल चैंप्स” और “राइजिंग स्टार” जैसे बड़े टीवी चैनल के प्रोग्राम से देश भर में “इंटरनेट सेंसेशन” बन चुकी

क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर ने बीती शाम हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी राम के महासमाधि दिवस के अवसर पर

भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आप विडियो देखियेगा :—-

मंच पर अपने पिता रमेश ठाकुर के सानिध्य में मैथिली ठाकुर ने तबले पर अपने भाई ऋषव और गायन में अयाची व अन्य म्यूजिशियन के साथ प्रस्तुति दी।

अपने गायन की प्रस्तुति में मैथिली ने आलाप,मुर्की,खटका का भाव अनुसार बेहतरीन प्रयोग किया

जिससे उनकी गायकी में चार चाँद लग गये।

मैथिली के भजन में दिखी पुरे ‘भारत’ देश और “सर्वधर्म समभाव” की झलक :—-

मैथिली ठाकुर ने शुरआत राजस्थान के प्रसिद्द भजन “वारी जाऊं रे,बलिहारी जाऊं रे” से करी।

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना की गुजारिश पर गुरु नानक देव की गुरुवाणी और ”मत कर तू अभिमान रे बंदे” गाकर सुनाया।

इंटरनेट सेंसेशन बनने के लिए खास रहा मैथिली ठाकुर का सूफी गायन “छाप तिलक सब छीनी रे,मोसे नैना मिलाइके”

और “दमादम मस्त कलंदर” पर पूरा हॉल दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से देर तक गूंजता रहा।

मैथिली ठाकुर ने दर्शकों की फरमाइश पर बॉलीवुड मूवी “बजरंगी भाईजान” का “भर दे झोली मेरी या मोहम्मद,दर से तेरे न जाऊंगा खाली” भी सुनाया।

भोजपुरी भजन की डिमांड पर उन्होंने “रामजी से पूछे जनकपुर की नारी,बतावअ बबुआ लोगवा देत काहे गारी” काफी पसंद किया गया।

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए मैथिली ठाकुर ने “ले चल अपनी नागरिया,अवध बिहारी सांवरिया” पेश किया।

इस अवसर पर स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना,डॉ. सुनील सैनी,नलिन भटनागर,डॉ. बिजेंद्र चौहान,ब्रिगेडियर (सेनि)वाई.एस.बिष्ट,डॉ. रेनू धस्माना सहित अनूप रावत,शिवालिका आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!