Dehradun

(विडियो देखें )मुख्यमंत्री के ओएसडी ने लिया तीन निर्धन छात्राओं को गोद,गाँधी-शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम में लिया भाग

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने आज महात्मा गाँधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में तीन निर्धन छात्राओं को गोद लेने की घोषणा की है।

आज 2 अक्टूबर को डोईवाला के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर को स्वच्छता का सन्देश देने का कार्य किया है

जो कि महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आप विडियो देखियेगा :—–

लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा जो “जय जवान,जय किसान” का नारा दिया गया

उसे नरेंद्र मोदी ने “जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान” जोड़कर देश के वैज्ञानिकों को सम्मान देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

श्री धीरेन्द्र पंवार ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के नारे से प्रभावित होकर

राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला की तीन निर्धन छात्राओं को गोद लेने की घोषणा करते हैं।

इन छात्राओं की शिक्षा में हर संभव सहयोग किया जायेगा।

श्री पंवार ने कहा कि आज बहोत ही गौरव का दिन है

जहां आज एक ओर विश्व को अहिंसा का सन्देश देने वाले महात्मा गाँधी तो दूसरी और राजनैतिक शुचिता की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस है।

महात्मा गाँधी ने न केवल देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी कड़ा प्रहार किया।”

विद्यालय प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी ने कहा कि,”राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला पुरे प्रदेश में नयी पहचान बना रहा है।

शिक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ ही हमारे छात्र अन्य गतिविधियों में भी डोईवाला का नाम रोशन कर रहे हैं।”

पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह नेगी ने कहा कि,”आज गाँधी-शास्त्री जयंती के साथ ही उत्तराखंड आंदोलन में मुज्जफरनगर कांड में शहीदों को याद करने का भी दिन है

जिनकी शहादत से हमारा राज्य निर्माण का सपना पूरा हो सका।

कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र मोहन बहुगुणा,पत्रकार रजनीश सैनी,रिटायर्ड सूबेदार मेजर आर.सी.शर्मा,डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी,नीरज गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर रिटायर्ड सूबेदार सुरेश पुंडीर,एडवोकेट सुशील शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!