DehradunEnvironmentUttarakhand

(विडियो देखें ) ग्राफ़िक एरा के 50 स्टूडेंट्स पहुंचे,डोईवाला के खत्ता को ”प्लास्टिक मुक्त गांव” बनाने

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : “उन्नत भारत अभियान” के तहत आज ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के 50 स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों का एक दल डोईवाला के खत्ता गांव पहुंचा।

डोईवाला के 5 गांवों को गोद लिया है ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी ने :—-

अभियान के कोर्डिनेटर प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि,”ग्राफ़िक एरा के द्वारा डोईवाला के खत्ता,धर्मूचक,खैरी,बुल्लावाला और झबरवाला गांव गोद लिये गए हैं।

आप विडियो देखियेगा :—–

इस अभियान के तहत इन गांवों को “प्लास्टिक मुक्त गांव” बनाने का प्रयास किया जायेगा।

ग्रामीणों को खासतौर से “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जायेगा।

कपडे के थैले बांटे :—

ग्राफ़िक एरा की स्टूडेंट मनस्वी सिंह ने बताया कि 50 स्टूडेंट्स अलग-अलग ग्रुप में डिवाइड होकर ग्रामीणों के घर-घर गये।

ग्रामीणों के घरों से प्लास्टिक इकठ्ठा करने के साथ ही उन्हें कपडे के थैले भी बांटें गये।

गांधी जयंती पर पुण्य का काम :—

स्थानीय निवासी और समाजिक कार्यकर्त्ता संजय खत्री ने बताया कि आज महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के पावन पर्व पर स्टूडेंट्स ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है वो बहोत ही पुण्य का कार्य है।

जनजागरूकता से ही हमारे समाज में परिवर्तन आयेगा।

5 गांवों का होगा कायाकल्प :—

प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के द्वारा गोद लिए गये डोईवाला के सभी पांचों गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के साथ ही

गांवों में सोलर लाइट लगाने,रोजगार के अवसर सहित सर्वांगीण विकास के सभी प्रयास किये जायेंगें।

ग्राफ़िक एरा के फैकल्टी मेंबर कमल कांत पांडेय ने बताया कि आज स्टूडेंट्स ने खत्ता गांव के सड़क किनारे,गलियों,घरों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया है।

इस अभियान को आगे भी जारी रखते हुए खैरी,धर्मूचक,बुल्लावाला,झबरावाला गांव में भी चलाया जायेगा।

आज इस अभियान में उन्नत भारत अभियान के कोर्डिनेटर प्रोफेसर संजीव कुमार,डॉ. कुमुद पंत,डॉ. अंजार अहमद,अमित कुमार शर्मा,कमल कांत पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!