“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोर सक्रीय हैं जो लगातार डोईवाला में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इसी कड़ी में चोरों ने बीती रात डोईवाला प्रेमनगर रेलवे फाटक के नजदीक एक खोखे में चोरी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद अनिल चौहान का रेलवे फाटक प्रेमनगर के नजदीक एक खोखा है।
आज सुबह जब वो आये तो देखा उनके खोखे का बाहर लगा एक ताला गायब है।
जब उन्होंने खोखा खोला तो देखा भीतर से चोर उनके गल्ले,सिगरेट के कईं डिब्बे,दर्जनों लाइटर चोरी कर ले गये हैं।
उनके गल्ले में रुपियों के नोट और रेजगारी सहित कुल लगभग 5000 रुपये की धनराशि चोरी हुई है।
अनिल चौहान के द्वारा डोईवाला कोतवाली में दी गयी सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना का मुआयना किया।
बीती 27 अगस्त को अनिल चौहान के खोखे से कुछ मीटर की दुरी पर
प्रवीण सैनी की दुकान में और साथ लगती पंचवटी कॉलोनी निवासी भूपेंदर कुमार की दुकान
स्वाति किसान केंद्र में लगभग 80000 रुपये की चोरी हुई थी।
डोईवाला पुलिस अभी तक एक भी चोरी खोलने में नाकाम रही है।