DehradunEnvironmentPolitics

ऑक्सीजन सिलिंडर है “उत्तराखंड” बोले सीएम त्रिवेंद्र रावत,’रूड़की’ टॉप निगम तो ‘मुनि-की-रेती’ टॉप पालिका

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

(रजनीश सैनी/नीरज राणा)

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “स्वच्छ सर्वेक्षण -2019” में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत को “अटल निर्मल नगर” पुरूस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के संजय कुकरेजा द्वारा देहरादून नगर निगम को एक इलेक्ट्रिक रिक्शा भी गिफ्ट किया गया है। 

आज “स्वच्छ सर्वेक्षण-2020” की तैयारियों को लेकर शहरी विकास निदेशालय द्वारा सूबे के 90 शहरी निकायों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

देश का ऑक्सीजन सिलिंडर है उत्तराखंड :—-

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि,”उत्तराखंड देश का ऑक्सीजन सिलिंडर है।

यहां 70 प्रतिशत हरित क्षेत्र है।हमारे राज्य को “देवभूमि” कहा जाता है।हम “स्वच्छता” को “धर्म” की तरह निभाते हैं।”

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई है जिसमें उत्तराखंड पहले से ही अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहा है।

उत्तराखंड में प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकॉल के खिलाफ कार्यवाही में 1 करोड़ रुपये की धनराशि जुर्माने के तौर पर राजस्व वसूला गया है।

अपशिष्ट पदार्थो के रीसायकल से 75 लाख रुपये प्राप्त किये गए हैं।

ये रही टॉप निगम,पालिका और पंचायत :——

(1) नगर निगम रूड़की -20 लाख रुपये का चेक,ट्रॉफी,1 करोड़ रुपये अवस्थापना कार्य के लिए तत्काल स्वीकृत

(2) नगर निगम काशीपुर —15 लाख रुपये चेक,ट्रॉफी,75 लाख रुपये अवस्थापना कार्य के लिए तत्काल स्वीकृत

(3) नगर निगम हल्द्वानी –10 लाख रुपये चेक,ट्रॉफी,50 लाख रुपये अवस्थापना कार्य के लिए तत्काल स्वीकृति

पुरुस्कृत टॉप नगर पालिका —

(1) मुनि-की-रेती -15 लाख रुपये इत्यादि

(2)गौचर —10 लाख रुपये चेक इत्यादि

(3)चमोली —7 लाख रुपये चेक इत्यादि

इसके अलावा गौचर,गजा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत को भी पुरुस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक,संयुक्त सचिव भारत सरकार नवीन कुमार जिंदल,सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली,मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!