HealthUttarakhand

हिमालयन हॉस्पिटल में सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी व आईपीडी सेवा जारी

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
 -कोविड रोगियों के अलावा अन्य रोगियों के लिए मुख्य बिल्डिंग में ही ओपीडी व आईपीडी सेवा
-हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य बिल्डिंग में डॉक्टर व नर्सेज हित तमाम मेडिकल स्टाफ की अलग तैनाती

देहरादून : हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में कोविड बीमारी के अलावा अन्य रोगियों के लिए ओपीडी व आईपीडी सेवा सामान्य रुप से जारी है।

हॉस्पिटल के मुख्य भवन में अन्य व सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी व 1000 बिस्तरों की आईपीडी सेवा पूर्व की भांति निरंतर जारी है।कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि 1994 से हिमालयन हॉस्पिटल रोगियों की स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत है। जब कभी राज्य में कोई आपदा आई है तो अस्पताल अपनी सेवा देने से पीछे नहीं हटा है।

इस संकटकाल में एक बार पुन: हिमालयन हॉस्टिल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के दायित्व को बखूबी निभा रहा है।

1000 बिस्तरों में ओपीडी व आईपीडी सेवा जारी

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि कोविड के अतिरिक्त अन्य बिमारियों के उपचार हेतु 1000 बिस्तरों के हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में ओपीडी व आईपीडी सेवा (भर्ती प्रक्रिया) पूर्व की भांति सामान्य रुप से निरंतर जारी है।

मुख्य भवन में डॉक्टर, नर्सेज व मेडिकल स्टाफ की तैनाती अलग

हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य भवन में संक्रमण न फैले इसके लिए विशेष ऐहतियात बरती गई है। सामान्य रोगियों के उपचार के लिए हॉस्पिटल के मख्य भवन में सभी डॉक्टर, नर्सों, टेक्निशियन, वॉर्ड अटेंडेंट सहित तमाम मेडिकल स्टाफ की भी अलग से तैनाती की गई है।

Dr. Vijay Dhasmana,Vice-Chancellor,Swami Rama Himalayan University
ओपीडी व आईपीडी सेवा की जानकारी के लिए हेल्पलाइन

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में सामान्य रोगियों कि लिए ओपीडी व आईपीडी सेवा के संबंध में जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

0135-2471200, 0135-2471300, 0135-2471110, 0135-2471202 पर जानकारी ले सकते हैं।

हिमालयन हॉस्पिटल के इन विभागों में ओपीडी व आईपीडी सेवा जारी

जनरल मेडिसिन / सामान्य रोग विभाग
हृदय (कार्डियोलॉजी) रोग विभाग
न्यूरोलॉजी रोग विभाग
यूरोलॉजी रोग विभाग
नेफ्रोलॉजी रोग विभाग
नेत्र रोग विभाग
जनरल सर्जरी विभाग
छाती एवं श्वास रोग (पल्मोनरी/ चेस्ट) विभाग
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग
मनोरोग (साइकेट्रिक) विभाग
मनोचिकित्सा (साइकोलॉजी) विभाग
एंडोक्रिनोलॉजी (मधुमेह, मोटापा, थायरॉयड) रोग
हड्डी (ऑर्थो) रोग विभाग
त्वचा रोग विभाग
गेस्ट्रोलॉजी (पेट/ पाचन तंत्र) संबंधी रोग
कैंसर विभाग
रेडियोथैरेपी विभाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!