CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) ब्रेकिंग :पुलिस को खुली चुनौती,चोरों ने मिल रोड़ पर दुकान का शटर तोडा,3 दिन में 5वी चोरी

 “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : बीती रात डोईवाला की शुगर मिल रोड़ स्थित एक मोबाइल फ़ोन की दुकान में चोर शटर तोड़कर दाखिल हो गये।

तीन दिन के भीतर लगातार चोरी की पांचवी वारदात से आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है।

आप विडियो देखियेगा :—-

आज सुबह स्थानीय व्यक्ति दिनेश कुमार जब मिल रोड से गुजरे

तो उन्होंने देखा कि मोबाइल फ़ोन की दुकान का शटर टूटा हुआ है।

जानकारी पर डोईवाला पुलिस और दुकान मालिक मौके पर पहुंचे।

डोईवाला की शुगर मिल रोड पर आरोग्य मेडिकल स्टोर के बगल में अमित कुमार पुत्र भरत लाल निवासी कुड़कावाला की

“अमित टेलीकॉम” नाम से एक मोबाइल की दुकान है।

बीती रात चोरों ने जिस तरह से बिना ताला तोड़े शटर तोडा

माना जा रहा है कि लोहे या सरिये की मजबूत रॉड से शटर को ऊपर की तरफ उठाकर मोड़ दिया।

जिसके बाद ये चोर दुकान के भीतर दाखिल हो गये।

दुकान के शोकेस (showcase) पर एक चोर के पैर के जूते के निशान भी पाये गए हैं।

माना जा रहा है कि चोर टॉफ़ी खा रहा था

क्यूंकि शटर के भीतर घुसते या बाहर निकलते वक़्त उसके मुँह से टॉफी निकलकर वहीं दुकान के भीतर गिर गयी।

दुकान के भीतर चोरों ने गल्ले के भीतर उलट-पुलट कर रुपियों की तलाश की

लेकिन कैश न मिलने पर चोर बाकि सामान मोबाइल इत्यादि को वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए।

एक के बाद एक जिस तरह से ये चोर वारदात करते हुए

अब डोईवाला की व्यस्ततम सड़कों पर चोरी को अंजाम दे रहे हैं वो चिंता का विषय जरूर है

अपने दर्शकों से हमारा निवेदन है कि एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते डोईवाला पुलिस को हर प्रकार से सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!