DehradunExclusiveSportsUttarakhand

(विडियो देखें) ताइक्वांडो में जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं का डोईवाला में हुआ सम्मान समारोह

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिए

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : नाकआउट ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को

देशभर में “नेशनल स्पोर्ट्स डे” के रूप में मनाया जाता है।

आप विडियो देखियेगा :——

इस अवसर पर नाकआउट ताइक्वांडो एकेडमी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल की अधिकारी विनीता नौटियाल

ने कहा कि ,”खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस का अवसर सबसे बेहतर है।

युवा प्रतिभा उनसे प्रेरणा ग्रहण कर आगे बढ़ने को ऊर्जा प्राप्त करेंगी।”

कारनेशन स्कूल के निदेशक रजनीश डोगरा ने बताया

कि,”उनके स्कूल के बच्चों के द्वारा डिस्ट्रिक्ट,स्टेट और नेशनल लेवल पर ब्रॉन्ज,सिल्वर और गोल्ड मेडल हासिल किये गए हैं। “

स्थानीय युवा देवराज रावत ने बताया की उनके बेटे के द्वारा ब्रोंज जबकि बेटी अवनि रावत के द्वारा स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है जिसकी उन्हें बेहद ख़ुशी है।

सम्मान समारोह का संचालन एकेडमी के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी नितिन पंवार और खुशबू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विनीता नौटियाल,रजनीश डोगरा,देवराज रावत,मुकेश ममगाईं,मनोज खत्री,सूरज नौटियाल,सुमित नेगी,दीपक कुमाईं,राजेंद्र डोबरियाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!