DehradunExclusiveUttarakhand

ब्रेकिंग (विडियो देखें):उत्तरकाशी हेलीकाप्टर क्रैश के पायलट व को-पायलट को एसडीआरएफ मुख्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सप्प करें रजनीश सैनी 80770-62107

(रजनीश सैनी/संजय राठौर)

देहरादून : उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में बाढ़ आपदा बचाव व राहत कार्य के दौरान हेलीकाप्टर क्रैश में मारे गए

पायलट व को-पायलट को आज एसडीआरएफ मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।

आप विडियो देखियेगा :—-

आज सुबह 8:20 पर स्टेट हेलीकाप्टर से पायलट रंजीव लाल और को-पायलट शैलेश कुमार के शव को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।

जहां से हिमालयन हॉस्पिटल में उनके शव का पोस्टमॉर्टेम किया गया।

इसके बाद इनके पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट लाया गया।

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा,मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार,पदमश्री डॉ. आर के जैन,

प्रसिद्द उद्योगपति अनिल गुप्ता,हेरिटेज एविएशन के एम.डी. मुकेश गुज्जर,

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर से पोस्टमॉर्टेम के लिये शव ले जाते हुये।

सचिव आपदा अमित नेगी,आईएएस सोनिका पंवार,आई.जी. एसडीआरएफ संजय गुंज्याल,

एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने पुष्प चक्र अर्पित किये।

इसके अलावा एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान,डॉ.कुंवर सिंह भंडारी,नरेंद्र नेगी,वेद प्रकाश कंडवाल,

सम्पूर्ण सिंह रावत व उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के

जवानों और अधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आई.जी. एसडीआरएफ ,संजय गुंज्याल ने कहा कि

,”पायलट रंजीव लाल जिस समर्पण से अपने कर्तव्य में लगे थे वो काबिले तारीफ है।

वो अति डेरिंग और ब्रेव थे। विकट परिस्थितियों में भी उत्तराखंड की आपदाओं के दौरान उनकी बहोत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

केदारनाथ आपदा में भी पायलट रंजीव लाल ने काफी राहत कार्य किया।

” देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बचाव और राहत कार्य में जुटे पायलट,को-पायलट का शहीद होना बहोत दुःख का विषय है।

हम उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पायलट रंजीव लाल के पार्थिव शरीर को सुखदेव विहार दिल्ली

तो को-पायलट शैलेश कुमार के शव को अमीरपुर कोलकोता के लिए रवाना किया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!