देहरादून : बीती 30 जुलाई को डोईवाला के नागल ज्वालापुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार पर हमले के मामले में घायल पत्नी रीना देवी की भी मौत हो गयी है।
आज सुबह लगभग 5:30 बजे रीना देवी ने जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली।
डोईवाला के नागल ज्वालापुर की बोक्सा बस्ती में रहने वाले मान सिंह उर्फ़ राम सिंह पुत्र खुशीराम ने लकड़ी के डंडे से तड़के अपने परिवार पर हमला बोल दिया था।
जिसके बाद उसने घटनास्थल पर ही पंखे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की थी।
इस हमले में मान सिंह उर्फ़ राम सिंह की बेटी मुस्कान और बेटे विनय की मौके पर ही मौत हो गयी थी
जबकि दूसरी बेटी भूमिका ने जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था।
हमले के बाद से ही मान सिंह की पत्नी रीना देवी उम्र 38 जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थी।
जिसने आज उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
और उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार :—
मान सिंह उसकी पत्नी रीना देवी के परिवार में दो बेटियां मुस्कान,भूमिका के अलावा एक बेटा विनय था।
घटना वाले दिन जहां कमरे में बिस्तर और फर्श पर खून ही खून था
वहीं अंदर वाले दरवाजे की चौखट पर थर्माकॉल के पीस पर सुंदर ढंग से सजाकर तीनों बच्चों का नाम मुस्कान,भूमिका और विनय लिखा था।
घटना से दो दिन पहले ही ये बच्चे गांव के माता रानी के मंदिर में भंडारे में भी शामिल हुए थे।
इस घटना में जहां मान सिंह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है
वहीं तीनों बच्चों और माँ की मौत के बाद
अब घर में दीया जलाने वाला भी कोई नही बचा है।