डोईवाला : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर असापास क्षेत्र व विश्वविद्यालय में “कोई मतदाता न छूटे” थीम पर आधारित वाद-विवाद, निबंध लेखन, नाटिका व जागरुकता रैली का आयोजन किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने डोईवाला व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रैली निकाल 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करवाने की अपील की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से लोगां को वोट के महत्व की जानकारी भी दी।
वहीं यौगिक सांइसेज एण्ड होलिस्टिक हेल्थ के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी के के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलायी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य वाद-विवाद, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान, हिमालयन स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज, हिमालयन स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में छात्र-छात्राओं ने शपथ ली और अपील सभी युवा मतदाताआें से अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराने की अपील की।
इस दौरान डॉ. अजय दूबे, राहुल बलूनी, अतुल कुमार, मुग्धा शर्मा, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, नवीन सिंह ने अपना सहयोग दिया।