Dehradun

“प्रिंसिपल कॉन्क्लेव” डोईवाला में होगी 22 दिसंबर को

देहरादून:डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 22 दिसंबर को “प्रिंसिपल कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, भानियावाला, छिद्दरवाला, रायवाला के स्कूलों से करीब 55 प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं

आगामी शनिवार को एकदिवसीय प्रिंसिपल काॅन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। जिसमें विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल अकादमिक शिल्प कौशल पर मंथने करेंगे।

नलिन भटनागर,रजिस्ट्रार

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नलिन भटनागर ने जानकारी देते हुये बताया कि 22 दिसंबर शनिवार को “अकादमिक शिल्प कौशल” थीम पर आधारित प्रिंसिपल काॅन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. विजय धस्माना करेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य स्कूल और काॅलेजों के नीति निर्माताओं को मिलकर शिक्षा में गुणात्मक सुधारों को खोजना। जिससे उद्योग और समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। दो सत्रों में विभाजित सम्मेलन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

प्रथम सत्र में छात्रों का स्कूल से काॅलेज में प्रवेश, द्वितीय सत्र में नई पीढ़ी से व्यवहार में आने वाले अवसर एवं चुनौतियों आदि विषयों पर व्याख्यान होंगे। इसके अतिरिक्त स्कूल और काॅलेज परस्पर मिलकर कैसे छात्रों को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं विषय पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल में उपस्थित प्रिंसिपल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!