(वीडियो देखें ) लच्छीवाला फ्लाईओवर पर कार और बस का एक्सीडेंट,एक युवक की मौत

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वॉट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आज डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर
एक रोडवेज की बस और एक कार की टक्कर हो गयी
जिसमें कार सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी।
यह एक्सीडेंट लच्छीवाला फ्लाईओवर पर
माउंट लिट्रा स्कूल के नजदीक हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से हरिद्वार जा रही
राज्य सड़क परिवहन निगम की बस की टक्कर
विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार
संख्या UP 25 AV 1324 से हो गयी।
कार की एक साइड के उड़े परखच्चे :—
चश्मदीदों के अनुसार नेशनल हाईवे ऑथोरिटी (NHAI) के द्वारा
कोई मार्ग संकेतक लगा होने के कारण आल्टो कार सवार
भूलवश रॉंग साइड से सड़क पर आ गया।
आप वीडियो देखें :—
सामने से आती रोडवेज की बस को देखकर उसने
कार एक ओर मोड़ने की कोशिश की
तभी उसकी जबरदस्त टक्कर बस से हो गयी।
ये टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की कार के बायीं ओर के परखच्चे उड़ गये।
कार सवार अक्षत राजपूत पुत्र दीपक राजपूत की मौके पर ही मौत हो गयी।
अक्षत की लाश इतनी बुरी तरह से कार में फंसी थी
कि आपातकाल सेवा 108 एम्बुलेंस के कर्मियों को
लाश बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतक 28 वर्षीय अक्षत राजपूत उत्तराखंड के
श्रीनगर का रहने वाला था और एक गेस्ट हाउस चलाता था।
कार में सवार दूसरे युवक 35 वर्षीय अनिल राणा पुत्र
करण राणा निवासी रुद्रप्रयाग को मामूली चोट आयी है।
घायल और मृतक को 108 एम्बुलेंस सेवा डोईवाला
के द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया है।
एक्सीडेंट के बाद रोडवेज बस का ड्राइवर बस को
लेकर दुर्घटनास्थल से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर इस बस को
ड्राइवर सहित रायवाला पुलिस ने रोक लिया है।