DehradunPoliticsUttarakhand

‘खनन’ भाजपा का ‘शिष्टाचार’ और ‘शराब’ ‘चरणामृत’ बन गयी,बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

 

(रजनीश सैनी/संजय राठौर)

देहरादून : उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खनन,शराब और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया।

आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हरीश रावत ने कहा,”गांव-गांव पता कर लीजिये इस जीरो टॉलरेंस की सरकार में बिना कन्सीडरेशन (रिश्वत) के कोई काम नही होता है।

हमारा आरोप यह है की खनन भाजपा का शिष्टाचार हो गया है

और शराब उनके लिए ‘चरणामृत’ हो गयी है।

हमारे समय शराब की दुकान की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुणा कर दी गयी है,

बार की संख्या तीन गुनी कर दी गयी है।

सरकार मोबाइल वैन के जरिये शराब बेचने का काम कर रही है।

5-9 बोतल शराब ले जाना कानूनन अपराध नही है ताकि लोग दुकान से शराब खरीदकर गांव ले जाकर बेच दें।

बुजुर्ग कांग्रेसियों को किया सम्मानित :—-

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और बुजुर्ग कार्यकर्त्ता गुलशन अरोड़ा और समय सिंह को हरीश रावत ने फूलों की माला पहनाकर और शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,गन्ना सोसाइटी डायरेक्टर मनोज नौटियाल,पूर्व राज्यमंत्री अनिल सैनी,पूर्व मार्खम ग्रांट प्रधान अब्दुल रज्जाक,हाजी अमीर हसन,सभासद गौरव मल्होत्रा,भारत भूषण कौशल,महेंद्र चौहान,मोहित शर्मा,पन्नालाल गोयल,कमल अरोड़ा अजय सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!