DehradunExclusive

(“यूके तेज” एक्सक्लूसिव) डोईवाला में जल्द दिखेगा “रथ” ये हैं इसकी चौंकाने वाली 5 खास बातें

देहरादून : डोईवाला की सड़कों,गली-मुहल्लों में जल्द ही आपको “रथ” दिखने वाला है।

ये रथ सिर्फ आपको दिखायी ही नही देगा बल्कि आपको गिफ्ट भी देगा।

(1) क्या है इस “रथ” का नाम ?

नगर पालिका परिषद् डोईवाला के द्वारा “सुधार रथ” चलाये जाने की योजना है।

यहां “सुधार” से मतलब है SWACHH URBAN DOIWALA HOUSES AND ROADS (SUDHAR)

(2)मैग्गी काउंटर :—

“सुधार रथ” में एक मैग्गी काउंटर होगा।

जिसमें सूखी और गीली मैग्गी बनाने की रेसिपी होगी।

ये दरअसल स्रोत से पृथ्थकरण (SEGREGATION AT SOURCE) का मैसेज देने के लिए होगा।

(3) मिलेगा गिफ्ट :—

इस रथ में बतायी गयी बातों के आधार पर आपने क्या सीखा,इसे लेकर एक प्रश्न भी पूछा जायेगा।

सबसे पहले आंसर देने वाले को गिफ्ट भी दिया जायेगा।

(4)LED स्क्रीन :—-

सुधार रथ में एक स्क्रीन लगा होगा जिसमें शहरी विकास विभाग की छोटी-छोटी अवधि की डाक्यूमेंट्री भी दिखायी जायेंगी।

(5) 6 (छह) का दम :—-

SUDHAR छह शब्दों से मिलकर बना है इसलिए इस ग्रुप में छह व्यक्ति शामिल रहेंगें।

यह रथ डोईवाला के वार्डों में घूमकर स्वच्छ डोईवाला के बारे में दिलचस्प तरीके से जागरूक करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!