Dehradun

डोईवाला स्टेट बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक सूचना

डोईवाला : भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला में आधार कार्ड बनवाने के लिए लगातार बढ़ती जा रही लोगों की भीड़ से अव्यवस्था की समस्या कड़ी हो गयी।

आलम ये हो गया कि लोगों ने तड़के 4 से 5 बजे ही लाइन लगनी शुरू कर दी जबकि बैंक का समय 10 बजे प्रातः है।

इसकी बड़ी वजह यह है कि बैंक एक दिन में केवल 50 व्यक्तियों के आवेदन पर ही कार्ड बना रहा है। आम जनता की सुविधा के मद्देनज़र आज स्टेट बैंक की शाखा ने नयी व्यवस्था लागू कर दी है।

नयी व्यवस्था के अनुसार सोमवार (Monday) और मंगलवार(Tuesday) केवल महिलाओं (ladies) के कार्ड बनाये जायेंगें।

बुधवार (Wednesday) को केवल 15 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाये जायेंगें।

वृहस्पतिवार (Thursday) और शुक्रवार (Friday) को केवल पुरुषों (Gents) के कार्ड बनाये जायेंगें।

शनिवार (Saturday) को 60 वर्ष से अधिक वृद्ध (Old Citizen) के कार्ड बनाये जायेंगे।

नयी व्यवस्था के अनुसार लोगों से बैंक खुलने के 15 मिनट पूर्व यानि सुबह 9:45 बजे लाइन में लगने का आग्रह किया गया है।एक दिन में केवल 50 आधार कार्ड ही बनाये जायेंगें।

यह जानकारी स्टेट बैंक डोईवाला में आधार कार्ड के Supervisor (सर्विस प्रोवाइडर) सत्यम राजपूत द्वारा दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!