देहरादून : बीती 8 जून को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी से एमडी की पढाई कर रहे एक डॉक्टर पर एक युवक ने अचानक तेजाब का हमला कर घायल कर दिया था।
जिसे तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था।
इस हमले में पीड़ित के चेहरे पर दांयी तरफ,गर्दन और दाहिनी आँख को काफी क्षति हुई है।
घटना के बाद से ही इसका आरोपी युवक फरार चल रहा था।
इस मामले में पीड़ित के पिता श्री महेंद्र सिंह निवासी पटेल नगर,देहरादून की तहरीर पर कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 123/19 धारा307/120B/326A IPC में दर्ज किया गया था।
कल शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपी शुभम सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी चमारीखेड़ा,सहारनपुर को थानों रोड डोईवाला से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले की इन्वेस्टीगेशन जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत कर रहे थे।